Mumbai : लॉकडाउन के दौरान एक्टर अर्जुन रामपाल करजत में फंस गए थे. हालांकि वे यहां अकेले नहीं थे. उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला और बेटा अरीक भी थे, लेकिन उनकी दोनों बेटियां मायरा और माहिका मुंबई में रह थीं. अब लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलने के बाद अर्जुन वापस मुंबई अपने घर लौट आए हैं. लंबे समय बाद अपनी बेटियों से मिलकर अर्जुन बेहद खुश हैं.
अर्जुन ने अपनी दोनों बेटियों मायरा और माहिका संग फोटो शेयर की है. इनमें वे अपनी बेटी को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं गैब्रिएला ने भी फोटो साझा करते हुए कहा कि वे वापस अपने शहर और अपने स्पॉट पर पहुंच गई हैं. इस बीच अर्जुन लगातार सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करते रहते थे.