Browsing: Background of stampede ready in Jharkhand Congress

झारखंड कांग्रेस में आनेवाले दिनों में तूफान मचनेवाला है। जी हां, कांग्रेस आलाकमान के निर्देशों ने पार्टी के नेताओं की बेचैनी बढ़ा दी है। इसका असर जल्द ही देखने को मिल सकता है। यह भी संभव है कि पार्टी के अंदर टूट हो। दरअसल, कांग्रेस आलाकमान ने झारखंड में वंशवाद से मुक्ति पाने का फैसला ले लिया है। इस संदर्भ में तीन निर्देश कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिया है। कहा है कि एक परिवार से सिर्फ एक ही व्यक्ति को टिकट मिलेगा। दूसरा निर्देश यह है कि कोई भी पदाधिकारी चुनाव नहीं लड़ सकता। तीसरे निर्देश में कहा गया है कि पार्टी का कोई भी नेता गठबंधन को लेकर बयानबाजी नहीं करेगा, चाहे बड़ा हो या छोटा। इससे प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव तक पर लगाम लगायी गयी है, जो गठबंधन पर अपने बयानों से लगातार सुर्खियों में बने हुए थे। जाहिर है कि इन निर्देशों से ऐसे नेता बौखलाये हुए हैं, जिनके परिवार में एक से ज्यादा टिकट के दावेदार हैं या वे जो पार्टी में किसी न किसी पद पर हैं और चुनाव भी लड़ना चाहते हैं। अब ऐसे में उन्हें पद छोड़ना होगा, तभी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करने होगी। इन हालात में अति महत्वाकांक्षी लोग टिकट की खातिर दूसरे दलों का दरवाजा खटखटा सकते हैं। पेश है दीपेश कुमार की रिपोर्ट।