धनबाद का बाघमारा क्षेत्र इन दिनों आतंक का पर्याय बन गया है। काला सोना पर एकाधिकार की जंग में बाघमारावासी पिस रहे हैं। आये दिन गोली एवं बमबाजी की घटनाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लोगों की आम दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है। लोग दहशत के साये में घुट-घुट कर जीने को मजबूर हो