धनबाद का बाघमारा क्षेत्र इन दिनों आतंक का पर्याय बन गया है। काला सोना पर एकाधिकार की जंग में बाघमारावासी पिस रहे हैं। आये दिन गोली एवं बमबाजी की घटनाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लोगों की आम दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है। लोग दहशत के साये में घुट-घुट कर जीने को मजबूर हो गये हैं। लोगों को उम्मीद है कि सरकार और जिला प्रशासन इसको लेकर जल्द ही कड़े कदम उठायेंगे। दरअसल, यह इलाका इन दिनों कोयला के ठेकेदारों का केंद्र बन गया है। आये दिन कोयला ट्रांसर्पोटिंग को लेकर ट्रांसपोर्टरों और मजदूर यूनियनों के गुटों के बीच हिंसा को लेकर यह चर्चा होती रही है। खास तौर पर भाजपा विधायक ढुल्लू महतो और कांग्रेस नेता सह पूर्व विधायक जलेश्वर महतो के गुर्गों के बीच आये दिन हिंसक भिड़ंत होती रहती है, जिससे इलाका थर्रा उठता है। गोली और बम का चलना आम बात हो गयी है। लोगों को अचरज होता है कि आखिर इन सबके बीच पुलिस मूकदर्शक क्यों बनी रहती है। पुलिस प्रशासन से लोगों को काफी अपेक्षाएं हैं। लोग शांति चाहते हैं। और चाहते हैं कि पुलिस कुछ ठोस कदम उठाये, जिससे इलाका शांत हो और जनजीवन सामान्य हो सके। पेश है हमारे धनबाद संवाददाता राममूर्ति पाठक की ये रिपोर्ट।
धनबाद का बाघमारा क्षेत्र कोयले की प्रचुरता से काफी समृद्ध है। यहां कई कोयला खदानें हैं, जो काला सोना उगलती हैं। कारखानों और खानों का स्क्रैप भी यहां है, जो कोयला माफियाओं और यूनियनबाजों की नजर में चढ़ा हुआ है। कोयला खदान और स्क्रैप ही यहां होनेवाले विवादों की मूल जड़ हैं। खास तौर पर विधायक ढुल्लू महतो और जलेश्वर महतो इन पर अपना एकाधिकार या कहें, तो वर्चस्व स्थापित करना चाहते हैं। इसे लेकर आये दिन दोनों गुटों में भिड़ंत होती रहती है। इस भिड़ंत में बम और गोलियां भी चलती हैं। पिछले नौ दिनों में बीसीसीएल के ब्लॉक-2 एरिया के भीमकनाली ओसीपी से स्क्रैप उठाव में वर्चस्व और रंगदारी को लेकर दबंगों एवं अपराधियों द्वारा दो बार गोलीबारी और बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। इन घटनाओं ने बाघमारा को पूरे राज्य में चर्चित कर दिया है।
बता दें कि बीसीसीएल ब्लॉक एरिया-2 से स्क्रैप उठाव को लेकर राजेंद्र स्टील कंपनी के प्रतिनिधियों एवं कर्मियों पर बीते बुधवार की दोपहर 3:30 बजे नकाबपोश अपराधियों ने फिर से हमला किया था। तीन बाइक पर पहुंचे आठ अपराधियों ने कंपनी कर्मियों को निशाना बनाते हुए तीन राउंड फायरिंग की थी तथा दो बम भी फेंके थे। संयोग से गोली किसी को नहीं लगी। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी थी। कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचायी थी। इस घटना के बाद डीएसपी निशा मुर्मू के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस बुधवार की रात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बाघमारा, बरोरा, मधुबन थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापामारी की। पुलिस को इस कार्रवाई के दौरान विरोध का भी सामना करना पड़ा था। पुलिस ने चीटाही से किरण महतो एवं खरखरी बस्ती में छापेमारी कर जहांगीर को गिरफ्तार किया। मामले के नामजद आरोपी शेख गुड्डू एवं कारु यादव के ठिकाने पर भी छापेमारी की गयी। लेकिन दोनों पकड़ में नहीं आये। हथियार की तलाश में पुलिस ने गहन तलाशी भी ली, लेकिन कुछ हाथ नहीं आया। इसके बाद गुरुवार को पुलिस गिरफ्तार कर दोनों लोगों को कोर्ट ले गयी, जहां से उन्हें कांड संख्या 77/20 अंकित कर भादवि की धारा 387/307/506/120 बी आर्म्स एक्ट सहित 3/4 एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया। इसके पूर्व डीएसपी निशा मुर्मू ने बाघमारा थाना में दोनों लोगों से गहन पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया। टीम के साथ घटनास्थल पर भी गयीं, जहां मजदूरों से गोलीबारी की बाबत पूछताछ की। वहीं मजदूरों ने दुर्घटना का आंखों देखा हाल बताया। बताया कि पूर्व में भी स्क्रैप उठाव को लेकर बमबारी और गोलीबारी की घटनाएं घटी थीं, जिसकी शिकायत कंपनी के प्रतिनिधि अर्जुन यादव ने जिला के एसएसपी से की थी।
बुधवार को बीओसीपी हाजरी घर के समीप हुई बम एवं गोलीबारी की घटना के बाद राजेंद्र लिमिटेड नामक कंपनी के अधिकृत अर्जुन यादव की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात कारू यादव, किरण महतो, शेख गुड्डू के अलावा छह के खिलाफ कांड अंकित किया। इनके खिलाफ हथियार का प्रयोग कर जबरन रंगदारी मांगने और जानलेवा हमला करने के आरोप हैं। शिकायत में कहा है कि रंगदारी नहीं देने के चलते किरण महतो, कारू यादव और गुड्डू ने साजिश के तहत अपने गुंडों द्वारा जानलेवा हमला करवाया है। शिकायत में कहा है कि पूर्व में किरण महतो और कारू यादव ने फोन कर रंगदारी की मांग की थी। एक नामजद आरोपी किरण महतो प्राथमिक अभियुक्त शेख जहांगीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपी फरार हैं। बता दें कि बीसीसीएल ब्लॉक-2 से स्क्रैप का आॅक्शन गुजरात भावनगर की राजेंद्र स्टील कंपनी ने 340 टन का लिया है।
एसएसपी ने की कार्रवाई
गुरुवार को एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा को सस्पेंड कर दिया है। झा पर इलाके के रंगदारों से सख्ती से नहीं निपटने का आरोप है।
बाघमारा विधायक देंगे महाधरना
घटना को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि अगर जिला प्रशासन सात दिनों के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं करता है, तो वह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रणधीर वर्मा चौक पर महाधरना देंगे। उन्होंने पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह अपने समर्थकों को हथियार उपलब्ध करवा कर जहां तहां गोली-बम चलवा रहे हैं।
निष्पक्ष जांच होनी चाहिए: जलेश्वर महतो
वहीं, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि ढुल्लू महतो अपना संतुलन खो चुके हैं। कहा कि आज तक मेरा स्क्रैप से लेना देना नहीं रहा। अपनी गलती को छुपाने के लिए ढुल्लू महतो मेरा नाम हर जगह लेते रहते हैं। कहा कि इनका चरित्र है- बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया। ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है, जिसको ढुल्लू ने नहीं ठगा। कहा कि प्रशासन से मांग करता हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जो दोषी हैं वह बचना नहीं चाहिए।
विधायक मचा रहे आतंक: कमला कुमारी
वहीं, विधायक ढुल्लू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगानेवाली कांग्रेस नेत्री कमला कुमारी ने भी गुरुवार को बाघमारा थाना पहुंच कर हो हंगामा किया। गिरफ्तार किरण महतो एवं जहांगीर को गलत तरीके से फंसाये जाने की बात कहते हुए पुरजोर विरोध किया और उन्हें अविलंब छोड़ने की मांग की। साथ ही, जिला प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग करते हुए विधायक ढुल्लू को क्षेत्र का सबसे बड़ा आतंक बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में विधायक ने जो आतंक मचाया है, वो किसी से छिपा नहीं है। एक महिला को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ा। इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा। आज भी विधायक पूर्व की तरह ही रसूख एवं आतंक कायम करना चाहते हंै। इसीलिए वह स्वयं गोली, बम चलवा कर दूसरे को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं।
आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच सच यही है कि फिलहाल बाघमारा के लोग ढुल्लू महतोे और जलेश्वर महतो के गुर्गों के आतंक से दहशत में हैं और पुलिस-प्रशासन तमाशबीन बना हुआ है। जाहिर है, जब तक पÞुलिस-प्रशासन की तरफ से इन गुर्गों के खिलाफ सख्ती नहीं बरती जायेगी, आतंक का यह राज कायम रहेगा।