सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के पापों का घड़ा पहले ही फूट चुका है। पांच साल तक यही राग अलापते रहे कि विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जायेगा। अभी आलम यह है कि विपक्ष में उन्हें विपक्ष का नेता नहीं मिल रहा। जिनका सिर ही ना हो, तो धार से क्या होगा। अब स्थिति यह है कि बोरो प्लेयर से घर भरने का काम कर रहे हैं। इनके रग-रग और नस-नस से हम लोग वाकिफ