नावाडीह प्रखंड के बीडीओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी प्रभाष चंद दास को धनबाद की एसीबी टीम ने शुक्रवार को 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। वह प्रखंड मुख्यालय स्थित अपने आवास पर आहारडीह पंचायत के सोखा टोला की झारखंड महिला विकास समिति की खेमिया देवी से निलंबित जन वितरण प्रणाली की दुकान को चालू करने के एवज में यह घूस ले रहे थे। उन्होंने 50 हजार की मांग की थी। महिला ने इसकी शिकायत एसीबी से की