Browsing: BDO of Nawadih arrested taking bribe

नावाडीह प्रखंड के बीडीओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी प्रभाष चंद दास को धनबाद की एसीबी टीम ने शुक्रवार को 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। वह प्रखंड मुख्यालय स्थित अपने आवास पर आहारडीह पंचायत के सोखा टोला की झारखंड महिला विकास समिति की खेमिया देवी से निलंबित जन वितरण प्रणाली की दुकान को चालू करने के एवज में यह घूस ले रहे थे। उन्होंने 50 हजार की मांग की थी। महिला ने इसकी शिकायत एसीबी से की