नावाडीह (बोकारो)। नावाडीह प्रखंड के बीडीओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी प्रभाष चंद दास को धनबाद की एसीबी टीम ने शुक्रवार को 20 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। वह प्रखंड मुख्यालय स्थित अपने आवास पर आहारडीह पंचायत के सोखा टोला की झारखंड महिला विकास समिति की खेमिया देवी से निलंबित जन वितरण प्रणाली की दुकान को चालू करने के एवज में यह घूस ले रहे थे। उन्होंने 50 हजार की मांग की थी। महिला ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी। एसीबी के कहने पर महिला ने एक युवक को 20 हजार रुपये देकर बीडीओ के पास भेजा था। डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में हुई छापामारी में बीडीओ पीसी दास के अलावा पलामू के एक जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पति सचिन कुमार महतो को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद दोनों को लेकर टीम धनबाद चली गयी।
Previous Articleभाजपा नेताओं को आत्ममंथन की जरूरत
Next Article 1260 प्राचार्यों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
Related Posts
Add A Comment