कभी सिल्वर स्क्रीन पर दिखनेवाले पात्र की तरह झारखंड पुलिस की कार्रवाई अब सवालों के घेरे में है। यदि आरोप सही है, तो कुछ अफसरों के कारण पुलिस महकमे पर से विश्वास उठ सकता है। धनबाद के चर्चित गांजा प्लॉट कांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इससे जुड़े हर चेहरे बेनकाब हो रहे हैं। सीआइडी की जांच जिस दिशा में बढ़ी है, उसमें कोयला तस्करों और कुछ पुलिस अफसरों के गठजोड़ का खुलासा होना लगभग तय है।