प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में सोमवार को मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से लेकर राजभवन तक मार्च निकाला गया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक बार फिर लोकतंत्र की हत्या की है। आज देश की आत्मा माने जानेवाले किसान और मजदूरों को बर्बाद करने पर तुली है। भाजपा पूंजीपतियों को शीर्ष पर बैठाकर पुन: महाजनी प्रथा को देश में लागू करना चाह रही है।