झारखंड के लोग, खास कर किसान परेशान हैं, क्योंकि इस बार भी मानसून रूठा हुआ है। इंद्र देवता नाराज हो गये हैं। राज्य में बारिश नहीं हो रही है। किसानों के पास कोई काम नहीं है। उनकी जमा-पूंजी डूब रही है। इसके कारण अपना पेट पालने के लिए या तो वे दूसरी जगहों का रुख कर रहे हैं या फिर तनावग्रस्त होकर उल्टे-सीधे कदम उठा रहे हैं। इस साल अब तक आधी बारिश भी नहीं हुई है। इसका सीधा असर राज्य के विकास पर पड़ेगा। राज्य सरकार और प्रशासन अपनी ओर से भरपूर कोशिश कर रहा है, लेकिन प्रकृति की इस आपदा से पार पाना इतना आसान नहीं है। आखिर झारखंड में बारिश क्यों कम हो रही है। लगातार दूसरे साल कम बारिश होना चिंता का विषय तो है ही, हमारी उत्पादकता पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है। झारखंड पर मंडरा रही सूखे की काली छाया पर आजाद सिपाही टीम की खास पेशकश।