Browsing: Challenge for the police to unravel the death of the descendant of Sido-Kanhu

राज्य में सियासत के केंद्र में आ चुके हूल क्रांति के नायक शहीद सिदो-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की मौत की गुत्थी सुलझाना झारखंड पुलिस के लिए आसान नहीं है। साहेबगंज के भोगनाडीह गांव के रहनेवाला रामेश्वर मुर्मू का शव 12 जून को एक खेत में मिला था। चौकीदार की सूचना पर पुलिस ने सबसे पहले अप्राकृति मौत का मामला दर्ज किया था।