Browsing: CM Hemant Soren inaugurated 171 schemes and laid the foundation stone of 59 from Morhabadi Maidan

मंगलवार को हेमंत सोरेन सरकार ने एक साल पूरा कर लिया है। इस अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में CM हेमंत सोरेन 1710.26 करोड़ के 171 योजनाओं का उद्घाटन व 1529.06 करोड़ की 59 योजनाओं का शिलान्यास किया।

झारखंड में अगले महीने कभी भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। यह फिलहाल रेगुलेटरी अथॉरिटी के पास है। वहां से क्लियर होते ही झारखंड को वैक्सीन मिल जाएगा। इसके बाद राज्य में इसका ड्राई रन चलाया जाएगा और ये सफल होने के बाद वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी अजीत कुमार प्रसाद ने बताया कि राज्य सरकार की कोशिश है कि लोगों को यह फ्री में मिले।