आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लेह के स्टकना में पहुंच गए हैं. रक्षा मंत्री के सामने पैरा कमांडोज ने शानदार प्रदर्शन किया. पैंगॉन्ग झील के पास पैरा कमांडोज ने युद्ध अभ्यास किया है. पैंगॉन्ग झील वही इलाका है, जहां सबसे पहले भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने आए थे. आज भारत पैंगॉन्ग झील के पास अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है.