राज्य में कोरोना संकट गहरा गया है। रविवार को सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 31 हो चुकी है। इसके बाद राज्य में खलबली मच गयी है। राज्य सरकार ने बिहार और बंगाल समेत सभी राज्यों से लगनेवाली सीमाएं सील कर दी हैं। बाहर से किसी को भी राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।