Browsing: Corona in control: recovery rate rises to 97%

देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के दूसरे और तीसरी लहर के बीच झारखंड के लिए राहत भरी खबर है। झारखंड में अभी भी कोरोना नियंत्रण में है। यहां टेस्टिंग बढ़ा देने के बाद भी मरीज मिलने की रफ्तार कम गई है। केवल नवंबर महीने की बात करें तो झारखंड में 7,46,549 सैंपल की जांच हुई। इसमें मात्र 8197 संक्रमित मरीज मिले हैं।