Browsing: Corona positive patient absconded from RIMS caught

रिम्स से फरार कोरोना पॉजिटिव युवक को बरियातू पुलिस ने पकड़ लिया है। गुरुवार की सुबह बरियातू थाना की पुलिस ने रिम्स के पीछे वाली झाड़ियों से युवक को पकड़ा गया । पूछताछ में युवक ने बताया कि डर से रिम्स के पीछे वाली झाड़ी में छिपा हुआ था। फरार युवक रिम्स के सर्जरी विभाग में भर्ती था । उसकी आंत में छेद था, और उसका ऑपरेशन होना था।