रांची। रिम्स से फरार कोरोना पॉजिटिव युवक को बरियातू पुलिस ने पकड़ लिया है। गुरुवार की सुबह बरियातू थाना की पुलिस ने रिम्स के पीछे वाली झाड़ियों से युवक को पकड़ा गया । पूछताछ में युवक ने बताया कि डर से रिम्स के पीछे वाली झाड़ी में छिपा हुआ था। फरार युवक रिम्स के सर्जरी विभाग में भर्ती था । उसकी आंत में छेद था, और उसका ऑपरेशन होना था। युवक इलाज के लिए सर्जरी विभाग के शीतल मलुआ के वार्ड में एडमिट था। सर्जरी से पूर्व उसकी कोरोना की जांच की गयी। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयाा था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रिम्स प्रबंधन की ओर से युवक को कोविड वार्ड में शिफ्ट करने की बात सुनते ही युवक फरार हो गया।
उल्लेखनीय है कि वह के भागने के बाद रिम्स के सामने मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया था । रिम्स परिसर में उसकी तलाश की गई थी । वह नहीं मिलने पर बरियातू थाना की पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी।
RIMS से फरार कोरोना पॉजिटिव मरीज पकड़ा गया
Previous Articleउत्तराखंड : पहाड़ी से मलबा आने पर चार धाम मार्ग अवरुद्ध
Next Article झारखंड में ऐसे तो कम नहीं होगा कोरोना का संकट
Related Posts
Add A Comment