Browsing: Coronum test of two people came positive in Palamu

जिले में मंगलवार की देर रात दो व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। मरीज बांग्लादेश से गया के रास्ते पलामू आये थे। मरीजों की उम्र 28-30 साल है। एक मरीज हुसैनाबाद प्रखंड का है तथा एक मरीज हरिहरगंज प्रखंड का है। मरीज बगैर लक्षण है।