मेदिनीनगर। जिले में मंगलवार की देर रात दो व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। मरीज बांग्लादेश से गया के रास्ते पलामू आये थे। मरीजों की उम्र 28-30 साल है। एक मरीज हुसैनाबाद प्रखंड का है तथा एक मरीज हरिहरगंज प्रखंड का है। मरीज बगैर लक्षण है।
उपायुक्त डॉ. शांतनु अग्रहरि ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पलामूवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है। पलामू पहुंचते ही मरीज़ को शुरू से ही क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया था। मरीज़ किसी भी पलामुवासी के संपर्क में नहीं आएं हैं। वर्तमान में मरीजों को पीएमसीएच के कोविड केयर सेन्टर में शिफ्ट किया जा रहा है। उपायुक्त ने पलामुवासियों से अपील की है कि वे सावधान रहें तथा अपने घरों में रहें।
पलामू में दो व्यक्ति का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव
Previous Articleबंद हो गया फर्जी नक्सली सरेंडर कांड का अनुसंधान
Next Article कोरोना: ट्रंप ने दिखाई चीन की चोरी
Related Posts
Add A Comment