सवा दो महीने के लॉकडाउन के दौरान झारखंड के लिए राहत की बात यह है कि राजधानी रांची अब संक्रमण से मुक्त हो चुका है, लेकिन इसके साथ ही छोटे जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में कोरोना के संक्रमण का पहला मामला रांची के जिस हिंदपीढ़ी से सामने आया था, वह अब कंटेनमेंट जोन से भी बाहर निकल चुका है, लेकिन दूसरे जिलों में बढ़ते मामले डेंजर जोन में बदलते जा रहे हैं।