नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दावा किया है कि अयोध्या भारत में नहीं नेपाल में है. उन्होंने यूपी में अयोध्या को नकली अयोध्या तक बताया और भगवान श्रीराम को नेपाली नागरिक करार दिया. नेपाली पीएम के इस बयान के बाद दिल्ली में नेपाल एंबेसी के बाहर नेपाल के लोगों ने कल शाम प्रदर्शन किया.