नई दिल्ली : नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दावा किया है कि अयोध्या भारत में नहीं नेपाल में है. उन्होंने यूपी में अयोध्या को नकली अयोध्या तक बताया और भगवान श्रीराम को नेपाली नागरिक करार दिया. नेपाली पीएम के इस बयान के बाद दिल्ली में नेपाल एंबेसी के बाहर नेपाल के लोगों ने कल शाम प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने नेपाल सरकार से यह मांग की कि भारत हमेशा से नेपाल का मित्र रहा है और चीन हमेशा से दुश्मनी निभाता रहा है. भारत और नेपाल का रिश्ता ऐतिहासिक रहा है. नेपाल के हर सुख-दुख में भारत सरकार हमेशा खड़ी रही है. इस बात को नेपाल के राजनेता भले ही भूल गये हो, लेकिन वहां की जनता इस बात को अच्छे तरीके से जानती है.
दरअसल, नेपाल के आदिकवि भानुभक्त की जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम ओपी शर्मा ओली ने कहा कि ये बात सच है कि सीता जी की शादी राम से हुई थी लेकिन वो राम हिंदुस्तान के नहीं बल्कि नेपाल के थे. प्रमाण के लिए ओली ने उनका नेपाली पता ठिकाना भी बता दिया.