Browsing: Dhullu Mahato gets bail in Doman Mahato case

बरोरा थाना अंतर्गत चिटाही निवासी डोमन महतो पर जानलेवा हमला मामले में विधायक ढुलू महतो को कोर्ट से राहत मिल गई। विशेष न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा की अदालत ने सोमवार को विधायक को जमानत देते हुए जेल से मुक्त करने का आदेश दिया। सूत्रों के अनुसार कतरास निवासी महिला के साथ दुष्कर्म मामले में विधायक अभी जेल में ही रहेंगे।