झारखंड में भी अव नशीले गुड़ का व्यवसाय फलफूल रहा है। शुक्रवार को दुमका में एक व्यवसायी के घर के बाहर दो ट्रक नशीले गुड़ जब्त किये गये। डीआइजी के आदेश पर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने नगर थाना क्षेत्र के गिलानपाड़ा में व्यवसायी अशोक गोयल एवं सुनील पटवारी के घर के बाहर खड़े नशीले गुड़ से भरे दो ट्रक जब्त किये।