दुमका। झारखंड में भी अव नशीले गुड़ का व्यवसाय फलफूल रहा है। शुक्रवार को दुमका में एक व्यवसायी के घर के बाहर दो ट्रक नशीले गुड़ जब्त किये गये। डीआइजी के आदेश पर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने नगर थाना क्षेत्र के गिलानपाड़ा में व्यवसायी अशोक गोयल एवं सुनील पटवारी के घर के बाहर खड़े नशीले गुड़ से भरे दो ट्रक जब्त किये। इसकी लिखित शिकायत दोनों व्यवसायी के मोहल्ले के रहने वाले कृष्णा प्रसाद साह ने डीआइजी से की थी। इसके बाद एसडीपीओ ने छापामारी कर ट्रक को जब्त कर नगर थाना की पुलिस को सौंप दिया। गुड़ की जांच करने का निर्देश फूड इंस्पेक्टर धनेश्वर प्रसाद हेंब्रम को दिया गया है। फूड इंस्पेक्टर की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
बढ़ रहा नशे का कारोबार, मर रहे मवेशी
शिकायतकर्ता कृष्णा प्रसाद साह ने डीआइजी एनके सिंह को आवेदन देकर बताया था कि उनके घर के बगल में रहने वाले दोनों व्यापारी कई साल से नशीला गुड़ बेच रहे हैं। इस गुड़ का उपयोग देशी शराब बनाने में किया जाता है। रोज ट्रकों से गुड़ के टीन उतरते हैं। जमीन पर गिरने वाला गुड़ खाकर मवेशी बीमार पड़ने के बाद मर जाते हैं। गांव के लोग दारू बनाने के लिए गुड़ खरीदते हैं। रोक के बाद भी दोनों मिलीभगत से उत्तरप्रदेश के बरेली से गुड़ मंगवाते हैं। जब्त किये गये दोनों ट्रकों में गुड़ भरा हुआ था। व्यापारी अशोक गोयल ने एसडीपीओ को बताया कि यह गुड़ नशीला नहीं है और मवेशी को खिलाया जाता है। एसडीपीओ ने जांच के बाद दोनों ट्रक को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया।
झारखंड में भी फैल रहा नशीले गुड़ का व्यवसाय
Previous Articleराजस्थान से सबक लिया कांग्रेस ने और आ गयी पुराने फॉर्म में
Related Posts
Add A Comment