राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें रिम्स के ट्रामा सेंटर में बनाए गए कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। मंत्री को रविवार रात से सांस लेने में तकलीफ थी। साथ ही सर्दी-जुकाम और हल्के बुखार के साथ बदन दर्द की भी शिकायत थी। सोमवार सुबह उन्हें उनके बोकारो स्थित भंडारीदह स्थित आवास से एंबुलेंस के जरिए रांची लाया गया। इसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है।