Jharkhand Top News चाईबासा में पुलिस और PLFI के बीच मुठभेड़, तीन उग्रवादी ढेरBy azad sipahi deskMay 28, 20200 पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित टेबो थाना क्षेत्र के मनमाडु बेड़ा जंगल में पीएलएफआई और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें तीन पीएलएफआई उग्रवादी ढेर हो गए। जबकि एक उग्रवादी घायल है। घटना गुरुवार अहले सुबह पांच बजे की है।