झारखंड में निजी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी उषा मार्टिन और इसके प्रबंध निदेशक राजीव झंवर के खिलाफ सीबीआइ में मामला दर्ज हो गया है। यह मामला सीबीआइ के पूर्व एसपी एनएमपी सिन्हा की घूसखोरी से संबंधित है। सीबीआइ की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (1) द्वारा दायर प्राथमिकी में राजीव झंवर और उषा मार्टिन के अलावा चार अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है।