Browsing: FIR against Usha Martin MD Rajiv Jhanwar in CBI bribery case

झारखंड में निजी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी उषा मार्टिन और इसके प्रबंध निदेशक राजीव झंवर के खिलाफ सीबीआइ में मामला दर्ज हो गया है। यह मामला सीबीआइ के पूर्व एसपी एनएमपी सिन्हा की घूसखोरी से संबंधित है। सीबीआइ की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (1) द्वारा दायर प्राथमिकी में राजीव झंवर और उषा मार्टिन के अलावा चार अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है।