Browsing: Firing at the residence of MLA Dhullu’s close abbey

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के करीबी एवं अभिजीत बार के मालिक अभय सिंह के कतरास रानी बाजार स्थित आवास के बाहर बीती रात 11.30 बजे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। गोलियों की आवाज सुनकर अभय सिंह की पत्नी निभा सिंह आवास की बालकोनी पर पहुंची, तो वह बाहर दो अपराधियों को देख शोर मचाने लगी।