धनबाद। बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के करीबी एवं अभिजीत बार के मालिक अभय सिंह के कतरास रानी बाजार स्थित आवास के बाहर बीती रात 11.30 बजे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। गोलियों की आवाज सुनकर अभय सिंह की पत्नी निभा सिंह आवास की बालकोनी पर पहुंची, तो वह बाहर दो अपराधियों को देख शोर मचाने लगी। शोर मचाने पर अपराधी हवा में फायरिंग करते हुए बाइक में सवार होकर फरार हो गये। अपराधियों ने करीब 6 राउंड फायरिंग की। बदमाशों ने अभय सिंह के घर के बाहर खड़े एसयूवी पर 4 राउंड फायरिंग की। एक गोली वाहन के अंदर घुस गयी तीन अन्य गोलियां वाहन में ही फंस गयीं। भागते समय अपराधियों ने दो हवाई फायरिंग की। अपराधियों की पूरी करतूत अभय सिंह के आवास में बाहर के एंगल से सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। घटना की खबर पाकर कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल सदल-बल मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
मौके से दो खोखे बरामद हुए हैं। एक खोखा एसयूवी से मिला। पुलिस ने सीसीटीवी का फुटेज भी चेक किया। फायरिंग करने वाले अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे से निकाली गयी। अभय की पत्नी ने पुलिस को बताया कि गोली चलने की आवाज सुन भागकर बालकॉनी में गयीं, तो देखा कि दो युवक बाहर खड़े हैं। उनमें से एक युवक पिस्तौल से फायरिंग कर रहा है। जब उन्होंने शोर मचाया कि वह युवक हवा में फायरिंग करते हुए साथी के साथ भाग निकला।