ी। राज्य के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय ने अपनी बहू रेखा मिश्रा द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के बाद अग्रिम जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उनकी पत्नी पूनम पांडेय और पुत्र शुभांकन ने भी अग्रिम जमानत याचिका दी है। इस पर अपर न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय की अदालत में गुरुवार को सुनवाई हुई। मामले में अदालत ने केस डायरी की मांग की।