रांची। राज्य के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय ने अपनी बहू रेखा मिश्रा द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के बाद अग्रिम जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उनकी पत्नी पूनम पांडेय और पुत्र शुभांकन ने भी अग्रिम जमानत याचिका दी है। इस पर अपर न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय की अदालत में गुरुवार को सुनवाई हुई। मामले में अदालत ने केस डायरी की मांग की। अगली सुनवाई 16 जुलाई को होगी। पूर्व डीजीपी की बहू रेखा मिश्रा ने पिछले दिनों महिला थाना में दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी। बता दें कि रेखा मिश्रा द्वारा महिला थाना में बीते 27 जून को प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसमें कहा गया है कि तीन साल पहले उनकी शादी शुभांकन से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर पति, सास और ससुर ताना देने लगे। उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।
अग्रिम जमानत के लिए अदालत पहुंचे पूर्व डीजीपी
Previous Articleहेमंत ने घर से ही निबटाया कामकाज
Next Article और उसने कहा-मैं विकास दुबे हूं, कानपुर वाला