पूर्व आइपीएस अमिताभ चौधरी को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) का अध्यक्ष बनाया गया है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके मुताबिक उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तारीख से अगले दो साल तक का होगा। यह पद 28 सितंबर से खाली था। 27 सितंबर को सुधीर त्रिपाठी ने उम्र सीमा पूरी होने पर पद छोड़ दिया था। अमिताभ चौधरी ने बुधवार को पदभार संभाल लिया।