Browsing: Geeta Koda and Annapurna became the inspiration of female eyes

झारखंड की राजनीति में दमखम दिखा रहीं महिला नेत्री खूब धूम मचा रही है। हालांकि झारखंड की राजनीति में भी महिलाओं के लिए अब तक 35 फीसदी आरक्षण दूर की कौड़ी है, पर अब यहां महिलाएं खुलकर और सारी झिझक तोड़ कर आगे आ रही हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करनेवाली गीता कोड़ा और अन्नपूर्णा देवी आज महिला नेत्रियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गयी हैं। खास तौर पर गीता कोड़ा, जिनके संघर्ष की गाथा लंबी है। वहीं मौजूदा झारखंड विधानसभा में मौजूद दस महिला सदस्य यह बताती हैं कि यहां महिलाएं किसी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आनेवाले विधानसभा चुनाव में महिलाओं की दमदार उपस्थिति देखने को मिल सकती है। पेश है दीपेश कुमार की रिपोर्ट।