भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कहा है कि मनरेगा के जरिये सरकार हरित ग्राम योजना के तहत फलदार पौधों के साथ इमारती लकड़ियों के पौधे भी लगाये। उन्होंने कहा है कि सरकार का यह कदम प्रशंसा के योग्य है। उन्होंने कहा है कि योजना के तहत फलदार पौधों के साथ सागवान, महोगनी, सखुआ, गम्हार और बांस के पौधों को लगाने की दिशा में पहल होनी चाहिए।