रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कहा है कि मनरेगा के जरिये सरकार हरित ग्राम योजना के तहत फलदार पौधों के साथ इमारती लकड़ियों के पौधे भी लगाये। उन्होंने कहा है कि सरकार का यह कदम प्रशंसा के योग्य है। उन्होंने कहा है कि योजना के तहत फलदार पौधों के साथ सागवान, महोगनी, सखुआ, गम्हार और बांस के पौधों को लगाने की दिशा में पहल होनी चाहिए। श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड की धरती इन पौधों के लिए काफी उर्वर है। ये पौधे किसानों के लिए वरदान साबित होंगे। इमारती लकड़ियां दूसरे देशों से भी आयात होती हैं। ऐसा होने से इनके लिए झारखंड की निर्भरता दूसरे देशों में कम होगी। वहीं, इससे रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि 100 पौधे लगाये जायें तो उसमें कितने जीवित रह पाते हैं, यह महत्वपूर्ण है। इसलिए इनकी देखरेख करने के प्रति विशेष ध्यान होना चाहिए। राज्य में काफी बंजर भूमि है इसलिए सरकार को इसका सदुपयोग करना चाहिए। गौरतलब है कि 660 करोड़ खर्च कर सरकार की योजना प्रतिवर्ष 40 लाख पौधे लगाने की है।
फलदार और इमारती लकड़ियों के पौधे लगाये सरकार : मरांडी
Previous Articleलेक्चरर घोटाला के आरोपी को मिली बेल
Next Article मेट्रो रेल में नौकरियां, 2.40 लाख तक सैलरी