Browsing: Gumla’s three youths drowned in Hiradah’s fast flow

गुमला के रायडीह प्रखंड स्थित हीरादाह पर्यटक स्थल में पिकनिक मनाने गये छह दोस्तों की टोली से तीन लोग पानी के तेज बहाव में बह गये। बताया जा रहा है कि दिनभर की खोजबीन के बावजूद अभी तक तीनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका है। बचे हुए तीन दोस्तों ने बताया कि सभी गुमला जिला मुख्यालय के विभिन्न मुहल्ले के निवासी हैं। घटना रविवार की दोपहर तीन बजे के आसपास की बतायी जा रही है। पिकनिक मनाने के क्रम में सभी दोस्त