गुमला/रायडीह। (आजाद सिपाही)। गुमला के रायडीह प्रखंड स्थित हीरादाह पर्यटक स्थल में पिकनिक मनाने गये छह दोस्तों की टोली से तीन लोग पानी के तेज बहाव में बह गये। बताया जा रहा है कि दिनभर की खोजबीन के बावजूद अभी तक तीनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका है। बचे हुए तीन दोस्तों ने बताया कि सभी गुमला जिला मुख्यालय के विभिन्न मुहल्ले के निवासी हैं। घटना रविवार की दोपहर तीन बजे के आसपास की बतायी जा रही है। पिकनिक मनाने के क्रम में सभी दोस्त एक-दूसरे के मोबाइल से फोटो खींच रहे थे। थाना रोड निवासी विश्वनाथ गुप्ता का 27 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार गुप्ता भी फोटो खिंचवा रहा था। इसी क्रम में उसका पांव फिसला और वह नदी में गिर गया। पानी के तेज बहाव के कारण वह बहने लगा, उसे बचाने के लिए लक्ष्मण नगर निवासी 28 वर्षीय सुमित कुमार गिरी ने नदी में छलांग लगा दी। लेकिन वह अभिषेक को नहीं पकड़ सका एवं उल्टे वह भी नदी के तेज बहाव में बहने लगा। दोनों को बहता देख लक्ष्मण नगर के ही सुनील कुमार भगत ने नदी में छलांग लगा दी। देखते ही देखते पानी के तेज बहाव ने तीनों को नजरों से ओझल कर दिया। किसी प्रकार वहां मौजूद बचे तीन दोस्तों ने फोन से इसकी सूचना परिजनों को दी। आनन फानन यह सूचना वायरल हुई, और वहां ग्रामीण पहुंचने लगे। ग्रामीणों में जो अच्छे अनुभवी तैराक थे उन्होंने उन तीनों को पानी के तेज बहाव से ढूंढ निकालने का प्रयास किया। पुलिस के सहयोग से उन तीनों को शाम 6:30 बजे तक ढूंढा गया। लेकिन तीनों का कोई अता-पता नहीं चल सका। घटनास्थल पर चैनपुर एसडीपीओ कुलदीप कुमार, रायडीह थाना प्रभारी संजय कुमार, सुरसांग थाना प्रभारी विक्रमा राम, पुलिस जवान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।