अपराधी अमन साव के करीबी गंगा साव को हजारीबाग पुलिस रिमांड पर लेगी। गंगा साव को बड़कागांव थाना में दर्ज एक मामले में रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है। उस पर आरोप है कि वह शूटर अमन साव से जुड़ा है। बाद में वह एक राजनीतिक दल में शामिल हो गया। वारंट रहते गंगा साव कई नेताओं से मिला,