विफलताओं से घिरी गठबंधन सरकार को जनहित में सवाल अच्छे नहीं लग रहे। जनता इनकी नीति और नीयत समझ चुकी है। इस सरकार में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के अलावा जितने भी विधायक हैं, उन्हें कोई नहीं पूछता। वे जनहित में एक काम भी नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे में अंतर्विरोधों से घिरी सरकार खुद ही गिर जायेगी। रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में यह बातें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहीं। उन्होंने कहा कि जनहित में वे सरकार से सवाल पूछेंगे।