Browsing: Hotel businessman seized Rs 11.92 lakh

कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शुक्रवार को रांची के होटल लीलैक के एक्सिस बैंक के खाते में पड़े 11.92 लाख रुपये जब्त कर लिये। होटल लीलैक के मालिक विनय प्रकाश हैं। उनकी एक कंपनी डोमको स्मोकलेस फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड है। आरोप है कि इस कंपनी ने साल 2005 में उत्तरी बोकारो के लालगढ़ में कोल ब्लॉक का आवंटन फर्जी तरीके से लिया था। कंपनी ने उससे सात करोड़ की उगाही की थी।