रांची। कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शुक्रवार को रांची के होटल लीलैक के एक्सिस बैंक के खाते में पड़े 11.92 लाख रुपये जब्त कर लिये। होटल लीलैक के मालिक विनय प्रकाश हैं। उनकी एक कंपनी डोमको स्मोकलेस फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड है। आरोप है कि इस कंपनी ने साल 2005 में उत्तरी बोकारो के लालगढ़ में कोल ब्लॉक का आवंटन फर्जी तरीके से लिया था। कंपनी ने उससे सात करोड़ की उगाही की थी। सीबीआइ के बाद इडी ने भी इस मामले में मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था। कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में सीबीआइ की दिल्ली शाखा में भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इसमें डोमको स्मोकलेस फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक सहित इस कंपनी में काम करने वाले अधिकारियों-कर्मियों को आरोपित किया गया था। कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में रूंगटा ग्रुप की कंपनी झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड भी आरोपित है।
कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में गत वर्ष अगस्त महीने में भी इडी की टीम ने डोमको प्राइवेट लिमिटेड और इससे जुड़े दस बैंक खातों से 2.92 करोड़ रुपये जब्त किये थे। यह राशि कंपनी के मालिक विनय प्रकाश, उनकी पत्नी गीता प्रकाश, कंपनी के जुड़े होटल लीलैक-बिबग्योर स्टेट प्राइवेट लिमिटेड और अशलेखा कॉरपोरेशन के खाते में थी, जिसे इडी ने सील किया था। इससे पूर्व 31 मार्च 2018 को इडी ने विनय प्रकाश और गीता प्रकाश के 3.94 करोड़ की अचल संपत्ति को जब्त किया था। ये संपत्तियां रांची और बोकारो में थीं।
Previous Articleचेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहली बार लीग में आठ मैच हारी
Next Article देश में कोरोना के 53,370 नए मामले, 650 लोगों की मौत
Related Posts
Add A Comment