प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यदि हम काम करेंगे, तो जनता का आशीष हमें जरूर मिलेगा। बुधवार को यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं। इस समारोह का आयोजन कोरोना वायरस महामारी के बीच हुए बिहार विधानसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में भाजपा की शानदार सफलता का जश्न मनाने के लिए किया गया था। समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह तथा पार्टी के सभी बड़े नेता और सांसद शामिल हुए।