Browsing: including Mastermind chief

गिरिडीह पुलिस ने साइबर क्राइम रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने दासडीह के मुखिया और एक करोड़पति पवन मंडल समेत 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 26 मोबाइल, 33 सिम कार्ड, 19 एटीएम कार्ड, सात पासबुक, पांच फर्जी आधार कार्ड और वोटर कार्ड के साथ चार पेन ड्राइव भी बरामद किया है।