सोनिया गांधी ने शुक्रवार को बिहार के चंपारण में आयोजित गांधी चेतना रैली को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। रैली के माध्यम से उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में जान-बूझकर भय का माहौल बनाया जा रहा है। कुछ लोग भय, भ्रम और भावना का कारोबार कर सरकार चला रहे हैं। सोनिया ने आह्वान किया कि लोग सावधान रहें और सही फैसला लें।