Browsing: Jio discontinued its cheapest plans

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने दो सस्ते प्लान्स को बंद कर दिया है। ये दो प्लान 49 रुपये और 69 रुपये के थे, जो खासतौर पर सिर्फ JioPhone यूजर्स के लिए लाए गए थे। ये प्लान अब रिलायंस जियो की वेबसाइट से हटा लिए गए हैं, जिसका सीधा मतलब है कि यूजर्स अब इनका रिचार्ज नहीं करा पाएंगे।