नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने दो सस्ते प्लान्स को बंद कर दिया है। ये दो प्लान 49 रुपये और 69 रुपये के थे, जो खासतौर पर सिर्फ JioPhone यूजर्स के लिए लाए गए थे। ये प्लान अब रिलायंस जियो की वेबसाइट से हटा लिए गए हैं, जिसका सीधा मतलब है कि यूजर्स अब इनका रिचार्ज नहीं करा पाएंगे। रिलायंस जियो ने इन्हें Shorter Validity Plan (छोटी वैलिडिटी वाले प्लान) नाम दिया था। यानी ये कम दिन की वैधता वाले प्लान थे। इनका इस्तेमाल वो यूजर्स कर पाते थे जिन्हें सस्ते प्लान की तलाश हो।

अब ये है सबसे सस्ता प्लान
इन दोनों प्लान्स के बंद हो जाने के बाद अब जियोफोन यूजर्स के लिए 75 रुपये वाले प्लान सबसे सस्ता प्लान बन गया है। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है और रोज 0.1GB डेटा मिलता है। इस तरह यूजर्स कुल 3 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग, अन्य नेटवर्क के लिए 500 नॉन-जियो मिनट्स और 50 SMS मिल जाते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version