पारिवारिक विवाद में बीएसल से रिटायर्ड कर्मी की हत्या अपने ही बेटे ने कर दी। घटना की जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी ने बताया कि बेटे ने पर्स के लिए अपने पिता की मशाला कूटने वाले मुशल से मारकर हत्या कर दी। बताया कि मुशल से सर पर जोरदार हमला किया। इससे पूरा घर लहूलुहान हो गयाी।