कोविड सेंटर से फरार भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की हत्या में शामिल आरोपी अंशु प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मनिका थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने इसकी पुष्टि की है। अंशु प्रसाद को राजहार स्थित कोविड सेंटर में भरती करा कर सेंटर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। ज्ञात हो कि गत 27 जुलाई को अंशु प्रसाद राजहार स्थित कोविड सेंटर से फरार हो गया था।