Browsing: left the post of president

झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे ही दिया। शुक्रवार को उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी को भेज दिया और साफ कर दिया कि वह इस पद पर नहीं रहना चाहते हैं। डॉ अजय पिछले पौने दो साल से इस पद पर थे। यह तो बाद में तय होगा कि उनका कार्यकाल कैसा रहा, लेकिन एक बात तय है कि कांग्रेस को दोबारा अपने पैरों पर खड़ा करने की कोशिश में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। यह अलग बात है कि पार्टी के नवग्रहों का साया उन पर हमेशा मंडराता रहा और यह साया लोकसभा चुनाव के बाद खुल कर सामने आ गया था। एक कड़क पुलिस अधिकारी के रूप में ख्याति अर्जित कर चुके डॉ अजय कुमार का कांग्रेसी अवतार चाहे जैसा भी रहा हो, एक बात तो साफ हो गयी कि कांग्रेस की नाव की कप्तानी आसान काम नहीं है। आज की राजनीतिक परिस्थितियों में यह पद और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है, क्योंकि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी की हालत पूरे देश में खस्ता है। डॉ अजय कुमार के इस्तीफे के बाद झारखंड कांग्रेस की भावी रणनीति और इसकी चुनावी संभावनाओं पर आजाद सिपाही के वरीय संवाददाता दयानंद राय की खास रिपोर्ट।